Thursday, 9 December 2021

Omicron के खतरे की छत्तीसगढ़ की तैयारी

हेल्थ म‍िन‍िस्टर TS Singh Deo ने दी जानकारी
ओमिक्रॉन की बढ़ती दहशत के बीच देश में नए सिरे से गाइडलाइन्स जारी किए जा रहे हैं ताकि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को फैलने से रोका जा सके. केंद्र-राज्य सरकार अलर्ट मोड में हैं. अब तक 5 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. आज तक की जानी मानी एंकर च‍ित्रा त्र‍िपाठी ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से ओमिक्रॉन को लेकर खास बातचीत की है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया राज्य सराकर ने नए वैरिएंट से निपटने के लिए क्या प्लान तैयार किया है.

No comments:

Post a Comment

Featured post

रायपुर : न्याय के चार साल : अबुझमाड़ अंचल में चल रहा है मसाहती सर्वे

अबुझमाड़  अंचल में चल रहा है मसाहती सर्व .  नारायणपुर  जिले  110 गावों का सर्वे पूर्ण: आजादी के बाद पहली बार  हो रहा है सर्वेक्षण जीवन में भ...